भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से परेशान राहगीर व वाहन स्वामी
सकलडीहा। चंदौली से सैदपुर नेशनल हाइवे होने के कारण भोजापुर रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद होने पर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण रेलवे क्रासिंग पर वाहनों के होने पर टे्रनों को रोकना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने की मांग किया है।
चंदौली से सैदपुर मार्ग नेशनल हाइवे से जिला मुख्यालय से लेकर बड़ी छोटी वाहन बिहार और गाजीपुर व वाराणसी के लिये जाती है। इसके साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता से लेकर सरकारी कर्मचारी विभिन्न कार्यालय में जाते है। साथ ही सरकारी और गैर शिक्षण संस्थान के स्कूली वाहन और अन्य सवारी वाहनों का सुबह से शाम तक आना जाना लगा रहता है। भोजापुर और कुचमन रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रीज बनना प्रस्तावित है। अभी निर्माण कार्य तेजी से शुरू नही हुआ है। जिसके कारण भोजापुर रेलवे क्रासिंग और कुचमन क्रासिंग पर गेट बंद होते ही वाहनों की लम्बी कतार लग जाता है। गेट खुलने पर वाहनों को पार करने में समस्या होती है। इसी बीच अन्य टे्रन की सूचना होने पर गेट मैन परेशान हो जाता है। कभी कभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकना पड़ता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह,राजेश्वर सिंह,समाजसेवी मुसाफिर यादव,प्रेमशंकर रस्तोगी,विवेक जायसवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था लगाये जाने की मांग किया है।
