मां कुष्मांडा देवी के दर्शन से दूर होते है सारे कष्ट:विनीत पांडेय
दुर्गा माता मंदिर पर आरती पूजन करती महिलायें,जयकारें से गुजउठा देवालय
सकलडीहा। कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर और काली माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की झांकी सजायी गयी। शाम 6 बजे से पट खुलते ही भक्तजनों का रेला लगा रहा। आरती में महिला सहित ग्रामीणों ने मां की जयकारा लगाते रहे। इस दौरान दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से देर रात तक भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर के समीप भजन कीर्तन का लोग आनंद लेते रहे।
कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर नवरात्र में नौ दिवसीय भव्य झांकी का आयोजन किया जाता है। कस्बा स्थित टिमिलपुर में मां दुर्गा मंदिर पर दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की भव्य झांकी सजायी गयी। इसके अलावा नागेपुर दुर्गा माता मंदिर,सकलडीहा और नागेपुर कस्बा की काली माता मंदिर और सम्मे माता मंदिर पर माता रानी की भव्य झांकी सजायी गयी। देखने के लिये सकलडीहा,नागेपुर,टिमिलपुर, तेन्दुई,सिरोहुपुर,ईटवा, खड़ेहरा,दुर्गापुर,खड़ेहरा,विशुनपुरा,पदुमनाथपुर,ओड़वली,तेनुवट आदि दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने दर्शन पूजन के लिये सुबह से मंदिर पर दर्शन पूजन में जुटी रही। पुजारी रामजनम चौबे ने बताया कि मां की नौ दिन आरती पूजन करने से अकाल मुत्यु जैसी समस्या दूर होती है।वही कस्बे के वरिष्ठ विद्वान विनीत चंद्र पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा के पूजन व आरती,हवन कन्या भोज कराने से माँ दुर्गा प्रशन्न होती है।वही भक्तों के हर तरह के कष्टों का निदान होता है। साथ ही देर शाम तक मंदिर पर समिति पदाधिकारियेां की ओर से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष लालचंद सेंठ,पवन वर्मा,नंदन सोनी,संत चौरसिया,काशी जायसवाल,राजू जायसवाल,सोनू,महेन्द्र यादव,टुनटुन राजभर,रविशेखर सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।
कस्बा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर नवरात्र में नौ दिवसीय भव्य झांकी का आयोजन किया जाता है। कस्बा स्थित टिमिलपुर में मां दुर्गा मंदिर पर दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वाधान में चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की भव्य झांकी सजायी गयी। इसके अलावा नागेपुर दुर्गा माता मंदिर,सकलडीहा और नागेपुर कस्बा की काली माता मंदिर और सम्मे माता मंदिर पर माता रानी की भव्य झांकी सजायी गयी। देखने के लिये सकलडीहा,नागेपुर,टिमिलपुर, तेन्दुई,सिरोहुपुर,ईटवा, खड़ेहरा,दुर्गापुर,खड़ेहरा,विशुनपुरा,पदुमनाथपुर,ओड़वली,तेनुवट आदि दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने दर्शन पूजन के लिये सुबह से मंदिर पर दर्शन पूजन में जुटी रही। पुजारी रामजनम चौबे ने बताया कि मां की नौ दिन आरती पूजन करने से अकाल मुत्यु जैसी समस्या दूर होती है।वही कस्बे के वरिष्ठ विद्वान विनीत चंद्र पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा के पूजन व आरती,हवन कन्या भोज कराने से माँ दुर्गा प्रशन्न होती है।वही भक्तों के हर तरह के कष्टों का निदान होता है। साथ ही देर शाम तक मंदिर पर समिति पदाधिकारियेां की ओर से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष लालचंद सेंठ,पवन वर्मा,नंदन सोनी,संत चौरसिया,काशी जायसवाल,राजू जायसवाल,सोनू,महेन्द्र यादव,टुनटुन राजभर,रविशेखर सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।
