सकलडीहा।कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 4 शिकायती पत्र पड़े। जिसमें से एक शिकायत को देर शाम तक निस्तारण कराया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को छोड़ सक्षम अधिकारी नही होने के कारण राजस्व के अन्य मामलों का निस्तारण के लिये फरियादी परेशान रहे।
सरकार की ओर से थाना दिवस और तहसील दिवस का आयोजन के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन थाना दिवस पर तहसील के सक्षम अधिकारी के नहीं होने के कारण समस्या निस्तारण नहीं होने से फरियादी मायूस रहे। हालाकि कोतवाल हरिनारायण पटेल राजस्व को छोड़ अन्य मामले का निस्तारण में जुटे रहे। देर शाम तक चार शिकायतों में एक का निस्तारण हो पाया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक अजय बहादुर सिंह,बिनय सिंह,पूजा सिंह,विनिता मिश्रा,संजय मौर्या,आलोक पांडेय, सहित अन्य लेखपाल रहे।
