सकलडीहा पीजी कॉलेज से जागरूकता रैली में शामिल प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक
सकलडीहा। सकलडीहा पी.जी. कॉलेज से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति के तहत पांचवें चरण का जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि मिशन शक्ति एक जन आंदोलन है और शिक्षण संस्थानों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं। आज की यह रैली इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज परिवार ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है।यह रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर आस-पास के क्षेत्रों में निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों, कानूनी सुरक्षा, आत्म-रक्षा और लैंगिक समानता के संदेश को प्रभावी ढंग से समाज तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। प्रतिभागियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लहराए, जिन पर महिला सशक्तिकरण से जुड़े नारे लिखे थे। इस कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, प्रोफेसर महेंद्र सिंह तथा श्री अजय कुमार यादव डॉ पवन ओझा सहित अन्य रहे।
