बरसात के कारण कस्बा के मुख्य मार्ग पर जलभरॉव
सकलडीहा। सकलडीहा में फोरलेन सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बीते तीन साल से डाकघर से लेकर यूबीआई बैंक तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होने मार्ग जगह जगह गड्डे में तब्दील होगया है। बरसात होने पर सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। कस्बावासियों ने सड़क निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराये जाने की मांग किया है।
सकलडीहा कस्बा में करीब एक किलोमीटर से भी कम सड़क निर्माण कार्य बीते तीन साल से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था की ओर से बीते कई दिनों से सड़क वन वे निर्माण करके छोड़ दिया गया है। धीमी गति से कार्य होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या होती है। डाकघर से लेकर यूनियन बैक और शिव मंदिर तक सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील होगया है। बरसात होने पर मार्ग पर जलभरॅाव के कारण पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। वही सड़क निर्माण को लेकर जगह जगह सड़क बंद करने से आवागमन करने वाले वाहन स्वामियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। कस्बा के व्यापारी नेता राकेश मोदनवाल,अरविंद राजभर, विनोद गुप्ता,हिमांशु वर्मा,जयप्रकाश जायसवाल,मारकंडे जायसवाल,दिनेश रस्तोगी,दिलीप जायसवाल,आजाद,शुभम सिंह आदि ने कार्यदायी संस्था से तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की मांग किया है। जिससे आने जाने वालों को सहुलियत मिल सके।
