सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150जंयती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन
सकलडीहा में सरदार पटेल की जयंती पर रन फार यूनिट के तहत पैदल भ्रमण करते हुए पुलिस कर्मी
नईबाजार में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यापर्ण करते शिक्षक और बच्चे
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान सहित कार्यालयों में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विकायल भारती और पीजी कॉलेज के प्रोफसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि भारत के राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका एक मिशाल है। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में प्रधानाध्यापक अरूण कुमार रत्नाकर ने बच्चों के साथ उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया। अंत में वाद विवाद,भाषण, निबंध आदि की प्रतियोगिता कराई गई । इसके पूर्व कोतवाली से पुलिस कर्मियेां ने पटेल जंयती पर रन फॉर यूनिट के तहत पैदल दौड़ लगाया। इसके अलावा स्टैनफोर्ड इंटर नेशनल स्कूल नईबाजार,बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल भोजापुर,अम्ब्रोसिया ताजपुर,केएसएस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी,डॉक्टर जितेंद्र यादव,श्याम लाल यादव, ग्राम प्रधान जितेंद्र यादव, धर्मराज प्रसाद, सतीश कुमार, सुरेश कुमार बनारसी मृत्युंजय झम्मन सहित अन्य रहे।
