कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित अतिथिगण
सकलडीहा। कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा में रविवार को जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउडेंशन के निदेशक सत्यनारायण प्रसाद की ओर से जरूरत मंद कैंप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के तहत दवा और कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में बैंकिंग सुविधा,इनकम टेक्स,जिला समाज कल्याण और जिला प्रोबेशन के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमेन्द्र गुप्ता शाखा प्रबंधक और विशिष्ट अतिथि डा.अजय गुप्ता ने कहा कि जनता की वेदनाओं को दूर करना ही असली जनसेवा है। वह जरूरत मंद चाहे हास्पीटल में जाता है या प्रशासनिक कार्यालयों में उनकी समस्याओं को दूर कराना ही जनता की सेवा है। वही विशिष्ट अतिथि डा.अरूण स्वामी और डा.अश्वनी कुमार ने कहा कि सेवा के लिये संकल्प जरूरी है। जेएवीएफ के निदेशक सत्यनारायण प्रसाद ने अतिथियों के साथ जरूतमंदों को दवा और कंबल वितरण किया। कार्यक्रम में अमर ज्योति दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने अपने स्वागत गीत से सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों और समाजसेवियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा.अजय गुप्ता,डा.अश्वनी,डा.अरूण स्वामी,डा.नीरज,प्रधानाध्यापिका उर्मीला देवी,संगीया जायसवाल,मुकेश जायसवाल,नंदनी, जयनारायण राजभर,विजय विश्वकर्मा,सचिन पांडेय,रूद्र पाठक,कृष्ण मोहन,विनय,सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
