सकलडीहा।मनिहरा स्थित अवधूत भगवान राम कीर्ति स्थल पर रविवार को ग्रामीणों के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और ओपेन जिम की शुरूआत किया गया । बतौर मुख्य अतिथि डा.वाईके राय सीएमओ ने अतिथियों के साथ फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस दौरान श्रीमती श्यामरती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 512 मरीजो का नि:शुल्क जांच परामर्श और दवा वितिरित किया। शिविर में निराश्रित महिलाओं को अतिथियों ने साड़ी वितरण किया।
सीएमओ डा.वाईके राय ने बताया कि श्यामरती देवी ट्रस्ट के ओर से दशकों से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का सराहनी पहल है। इसके साथ ही गांव में ओपेन जिम की शुरूआत कराने के लिये ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह की सराहना किया। इस शिविर में दंत,हड्डी,किडनी,हार्ट,दमा,बच्चो को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने परामर्श दिया। इसके साथ ईसीजी,शुगर,ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न जांच और उपचार कर उनको दवाइया दी गई। अंत में 100 गरीब महिलाओ को साड़ी वितिरित किया गया।शिविर में अमर ज्योति सेवा केंद्र के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व चिकित्साधिकारी डा.वीपी सिंह,डॉ. वीपीएन सिंह,वीबी सिंह,कमल कुमार,वीपी सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ.संजय यादव,डॉ.आंनद विद्यार्थी,अमित कुमार सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह,आरके सिंह,मंटू सिंह, एसके सिंह,नन्हे सिंह,सोनू सिंह,टुनटुन सिंह,डब्बू सिंह,रबिन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।










