एक्सरे,जांच और आपरेशन के दौरान बिजली आपूर्ति का नहीं करना होगा इंतजार
वार्ड और नवजात शिशु कक्ष के आईसीयू में होगी बिजली की निर्वाध आपूर्ति
सकलडीहा । सकलडीहा सीएचसी पर बिजली की समस्या से होने वाली मरीजो को निजात मिलेगा। सीएमओ डा.वाईके राय के प्रयास से सकलडीहा सीएचसी को शनिवार को 25 केवीए का आटो मैटिक जनेटर की सुविधा मिली है। इससे मरीजों को घंटो जांच रिपोर्ट और एक्सरे आदि के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सकलडीहा सीएचसी को बिजली आपूर्ति तहसील बिजली उपकेन्द्र के टाउन फीडर से सप्लाई की जाती है। टाउन फीडर पर तकनिकी समस्या के कारण आये दिन घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहता है। इमरजेंसी सहित अन्य जांच और एक्सरे सहित प्रसव के दौरान काफी असुविधा होती है। इसके लिये तत्कालीन सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने सीएमओ के माध्यम से डिमांड किया था। बीते दिनों एक प्रसव के दौरान बिजली कट जाने के दौरान तामीदारों ने हो हल्ला मचाया था। बिजली आपूर्ति की समस्या को देखते हुए सीएमओ के प्रयास से सकलडीहा सीएचसी को 25 केवीए की आटो मैटिक जनरेटर की सुविधा प्राप्त हुई है। सप्ताह भर के अंदर जनरेटर आपरेट होते ही मरीजों के साथ जांच,एक्सरे और प्रसव पीडि़तों के साथ नवजात शिशु आईसीओ में सहुलियत होगा। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा.बीके प्रसाद ने बताया कि जनरेटर की सुविधा मिलने से जांच सहित अन्य चिकित्सकी सेवा में मरीजों को काफी सहुलियत होगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय यादव और सीएचसी प्रभारी बीके प्रसाद,क्षितिज सिंह,सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
