सकलडीहा। पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय तेनुवट में सोमवार को प्रथम वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक और शैक्षिण आधार पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया।बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी बीएएस और डायट प्राचार्य विकायल भारतीय और एबीएसए अवधेश कुमार राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी बीएसए और डायट प्राचार्य विकायल भारतीय ने कहा कि शिक्षा से ही सर्व समाज का कल्याण और सम्मान है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक से लेकर जूनियर तक शिक्षा की गुणवत्ता के लिये बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। आज परिषदीय स्कूल कांवेंट स्कूल की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। वही एबीएसए अवधेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षक सदैव समाज का मार्गदर्शक होता है। उनके निष्ठापूर्वक शिक्षा से गरीब परिवार के बच्चे बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल कर शिक्षक ही नहीं पूरे जनपद का नाम रौशन करते है। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से विभिन्न प्रकार की सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक फाफा साहब भारती,अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सकलडीहा जय नारायण यादव,अशोक सिंह, चन्द्र कांत सिंह,परमानंद शर्मा,रविन्द्र प्रताप सिंह,प्रभात पटेल,अरुण कुमार रत्नाकर,हिमांशु पाण्डेय,चंद्रधर दीक्षित,जरीना खातून ,जमीला खातून,जानकी,मोनिका,ताहिरा,सुमन दीक्षित,मीनू,सेफ्ता शाहीन,मनोज,ग्राम प्रधान राकेश यादव,एसएमएस अध्यक्ष राम लक्षन यादव,बृजेश,विमला,पिंकी,रामबाबू आदि मौजूद रहे।
