सकलडीहा।इमरजेंसी मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ की टीम की ओर से मंगलवार को पुलिस लाइन में आपात स्थिती में लोगों का मदद करने के लिये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। टीम में रिसर्च पर्सन डा.दाउद ने पुलिस कर्मियों को दुर्घटना होने पर या आपात स्थिति में पीड़ितों को मदद के लिये डेमो के माध्यम से प्रशिक्षित किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ 108 और 102 के स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
सड़क पर आवागमन के दौरान सड़क हादसा में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते है। सूचना पर 112 नंबर पुलिस और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंचती है। सड़क दुर्घटना या भीड़ में घायल पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के लिये इमरजेंसी मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ की टीम की ओर से रिसर्च पर्सन डा.दाउद की ओर से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों केा डेमो के माध्यम से टूटे हुए हाथ पैर और कार्डिया अटैक आने पर उनके बचाव व उपचार के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को सीपीआर, सेफ्टी और कार्डिया अटैक की पहचान करने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। इस मौके पर आपरेशन एसपी अनिल कुमार यादव, सीएमओ डा.वाईके राय,जिला नोडल धीरज मौर्या,रिजनल नोडल विजेन्द्र मणि यादव,विनित मोहन पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।





