सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के औघड़ संत डगरिया बाबा स्थित आश्रम की गद्दी को लेकर बीते दो तीन दिनों से गहमागहमी बना हुआ है। गुरुवार को तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा के सांधू संत महंत भैरो गिरी के समर्थन में कोतवाली पहुचकर विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर काफी संख्या में श्री तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा के साधू सन्यासी मौजूद रहे।
डगरिया बाबा आश्रम में महंत पद को लेकर बीते रविवार को कपिल धारा वाराणसी तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा से आए साधू-संतो ने पंचायत में फैसला लेते हुए महंत मंशा गिरी को गद्दी से हटाकर भैरो गिरी को नया महंत नियुक्त कर दिया था।अब आश्रम का कार्य भार नए महंत भैरो गिरी देख रहे है। दो दिन पूर्व मंशी गिरी के समर्थन में साधू संत तहसील और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसे लेकर केातवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। इसी क्रम में पंचायती अखाड़ा के साधू संत को बुलाया गया था। गुरुवार को कोतवाली पहुचे भैरों गिरी के पक्ष में साधू-संतो ने बात रखी। बताया कि पूरी प्रक्रिया के तहत भैरो गिरी को महंत बनाया गया। इसका फैसला वाराणसी कपिल धारा से आए हुए साधू-संतो ने किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में साधू-संत कोतवाली पहुचे थे। इस बाबत क्षेत्रीय दरोगा राणा प्रताप यादव ने बताया कि विवाद को लेकर अखाड़ा के लेागों के लोगों को बुलाया गया था। इस मौके पर श्री मंहत दिवाकर पुरी,हरिनाम गिरी,महंत भैरव गिरी,धनराज गिरी,धनपति गिरी,मंगल गिरी, शिप्रानंद,महंत मंगला गौरी कैलाशपुरी,थाना पति सरस्वती,शुभम गिरी, सुरेश गिरी आदि तपोनिधि पंचायती आनंद अखाड़ा के साधू संत मौजूद रहे।
