पटवा महाकुंभ में उठेगी अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग
सकलड़ीहा कस्बे में रविवार को विराट पटवा सनातन महाकुंभ का आयोजन होगा इस दौरान महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य समाज को शिक्षित संगठित और जागरूक करना है आयोजन स्थल पर विशाल मंच का निर्माण कर लिया गया है ।पूरे क्षेत्र में पोस्टर बैनर देख चर्चा का विषय बना हुआ है। पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देवांशी ने कहा कि इस आयोजन में राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी पर चर्चा किया जाएगा। साथ ही सरकार से पटवा समाज के हक और अधिकारों की मांग भी की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि पटवा समाज की बड़ी आबादी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में है। देववंशी ने कहा कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी पटवा समाज को अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिलना चाहिए।वही उन्होंने बताया कि समाज देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। समाज के नए देश नई दिशा के लिए कई कुर्बानियां भी दी हैं ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ,महेंद्र पाटकर( मृदुल) राजीव देवल, माता प्रसाद, विजय कुमार, और डॉक्टर सागर पटवा सहित समाज के कई प्रमुख लोग शामिल होंगे ।
