तहसील प्रशासन की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिये नही हो पा रहा जमीन का निस्तारण
सकलडीहा कस्बा के नागेपुर मार्केट में सड़क पर कूड़ा करकट का लगा अंबार
सकलडीहा। विकास खंड के सकलडीहा नागेपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में कूड़ा निस्तारण के लिये भूमि का चिन्हाकन नहीं होने के कारण सड़क से लेकर गांवों में कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन के अधिकारी अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने सुबह शाम सड़कों पर कूड़ा करकट की ढेर से निजात दिलाने की मांग किया है।
सकलडीहा तहसील और ब्लॉक मुख्यालय होने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन का दावा खोखला नजर आ रहा है। सकलडीहा कस्बा में नागेपुर,तेन्दुई,टिमिलपुर और ईटवा गांव सभा आती है। लेकिन इन गांवों में भूमि के अभाव में कूड़ा निस्तारण केन्द्र नहीं बन पाया। जबकि इन गांवों कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाने के लिये ग्राम सभा में धनराशी डंप पड़ी हुई है। जिसके कारण दर्जनों गांवों का मार्केट सकलडीहा में सड़कों पर कूड़ा करकट का ढ़ेर पड़ा रहता है। मार्केट में आने वाले ग्राहक से लेकर छात्र शिक्षक और अधिवक्ता सहित आम जनमानस को दुर्गंध के कारण मुंह और नाक बंदकरके गुजरना पड़ता है। आसपास के लोगों केा सदैव संक्रामक बिमारी का डर सताते रहता है। इसके बाद भी कूड़ा निस्तारण केन्द्र के लिये पहल शुरू नहीं हो पा रहा है। एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि भूमि का आवंटन होने पर कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाकर समस्या दूर कराया जासकता है। वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि शीध्र ही राजस्व अधिकारियों के माध्यम से जमीन को आवंटित किया जायेगा।
