प्रयागराज में परसों रात से हर तरह के वाहन का प्रवेश बंद है।प्रयागराज आने वाली सभी हाइवे बंद पड़े हैं।इन बंद हाइवे पर लाखों लोग फंसे हुए है।प्रशासन ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की कब तक खुलेगा मध्य प्रदेश बॉर्डर, फतेहपुर कौशांबी, लखनऊ हाइवे, प्रतापगढ़ अयोध्या हाइवे, कानपुर GT रोड, वाराणसी हाइवे सब बंद पड़े हैं।लाखों लोग और अनगिनत वहां फंसे हुए हैं।संगम स्नान के लिए पहुंचना दुरूह हो गया है। महाकुंभ मेले में नए नियम लागू,आज से 4 फरवरी तक मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद। पूरे मेले को नो-व्हीकल ज़ोन घोषित। VVIP पास और स्नान के लिए एस्कॉर्टेड वाहनों पर रोक।एक ही रास्ते से आएंगे और जाएंगे श्रद्धालु, वन-वे ट्रैफिक।पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए विशेष बसें चालू।आगंतुक सहयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
