रिंग रोड का निरीक्षण करते हुए सांसद विरेन्द्र सिंह और विधायक सकलडीहा प्रभुनारायण सिंह यादव
सकलडीहा। रिंग रोड फेज तीन के बनने का समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लेट लतीफी के बाद सांसद विरेन्द्र सिंह ने महेवा पटना रेलवे लाईन व सुल्तानीपुर के पास गंगा नदी में बन रहे पुल की प्रोजेक्ट अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं आठ मईतक कार्य पूर्ण कर एक लेन चालू करने की हिदायत दी । इसके अंदर पूर्ण नहीं होने पर धरना देने की चेतावनी दी।
रिंग रोड फेज तीन का निर्माण चंदौली जनपद में 2018 से चल रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 27 किलोमीटर है। इसकी लागत लागत लगभग 956करोड थी । लेकिन आवश्यकतानुसार कई बार बढ़ाई गयी । इस परियोजना को मार्च 2024 तक समाप्त करना था। लेकिन अभी तक इसमें बहुत से कार्य अधूरे पड़े हुए। इसमें गया रेलवे लाइन पर रेवसा गांव के समीप रेलवे ओवर ब्रिज, पटना रेलवे लाइन पर महेवा गांव के समीप रेलवे ओवर ब्रिज व सुल्तानीपुर गंगा पुल अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। इसको लेकर चंदौली सांसद बिरेंद्र सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों के खिलफ जमकर नाराजगी जताया। वही हिदायत दिया कि 8 मई तक अगर हर हाल में रिंग रोड चालू नहीं किया गया तो हम लोग कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठने का काम करेंगे। इसके लिए अभी हम लोग जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर इसकी जानकारी भी देने का काम करेंगे। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि रिग रोड निर्माण के दौरान बहुत सी सड़के खराब हो गई है। जिसकी जिम्मेदारी बनाने की कंपनी की है। लेकिन इसमें टाल मटोल किया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान ने कहा कि रिंग रोड निर्माण के दौरान ताराजीवनपुर से लेकर कैली तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । लेकिन कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत करने में आनाकानी कर है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस दौरान कार्यदाई संस्था महादेव कंट्रक्शन प्रा लि के डायरेक्टर उमेश सिंह,एजीएम आर आर मिश्रा, राजेश राय, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, संतोष यादव, सुदामा यादव, औसाफ अहमद,विनय डब्बू, प्रदीप यादव सहीत तमाम लोग उपस्थित रहे।
