11 जिलों में भारी बारिश, 18 जिलों में आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश । मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश और 18 जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट लागू।
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों तक कई जिलों में मौसम बेहद खराब रह सकता है।
किन जिलों में है सबसे बड़ा खतरा?
भारी बारिश की चेतावनी (11 जिले)
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाज़ियाबाद इन जिलों में तेज़ बारिश के साथ जलभराव और जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।
आकाशीय बिजली गिरने का खतरा (18 जिले)
इन 11 जिलों के अलावा फतेहपुर, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, ललितपुर और महोबा को लेकर भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
लखनऊ समेत कई जिलों में येलो अलर्ट
राजधानी लखनऊ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चल सकती हैं। बीते 24 घंटों में शहर के कई हिस्सों में 90mm से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में 5 डिग्री की गिरावट देखी गई है।
IMD की चेतावनी और सुझाव
खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों।
भारी बारिश में अनावश्यक यात्रा से बचें।
ग्रामीण इलाकों में किसानों और पशुपालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह।
स्कूल प्रशासन और जिला अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश।
किसानों के लिए राहत या संकट?
तेज़ बारिश जहां खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, वहीं ओलावृष्टि और जलभराव से नुकसान की भी आशंका है। प्रशासन ने कृषि विभाग को सतर्क कर दिया है।
