यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
पूर्वाचंल। मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर शामिल हैं।इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की है।इस लगातर दो दिनों से हो रही बारिश के कारण किसानों में उदासीनता बनी हुई है।
