सकलडीहा। बृजनन्दनी कांवेंट स्कूल सकलडीहा भोजापुर में रविवार को इंटर के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन 11वीं के छात्रों की ओर से किया गया। इस मौके पर छात्रों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अतिथि चेयरमैन बिरजू प्रसाद अग्रहरि व नन्दनी अग्रहरि, निदेशक डॉ अखिलेश अग्रहरि व अंजलि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेयरमैन श्री अग्रहरि ने कहा कि समाज में ख़ुद को स्थापित करने के लिए हर इंसान को पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपने कार्यों को सम्पादित करने की ज़रूरत है। कठिन परिश्रम से ही भविष्य बनते हैं। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। आपके लगन और मेहनत से ही इसे पा पाना सम्भव है। और आपकी सफलता ही समाज में कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करती है। अतिथि डॉ एन पी सिंह एवं दीपानीता चक्रवर्ती ने शिक्षा पर बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि गुरु का सम्मान समाज में हमेशा सबसे ऊंचा रहा है और अच्छे शिक्षक आपको सजा संवार रहे हैं, आपका रिजल्ट सिर्फ आपका नहीं अपितु आपके शिक्षक का भी होता है। शिक्षक आपमें देश का एक अच्छा भविष्य देखता है और उसके लिए मेहनत करता है।
विद्यालय के निदेशक डा० अखिलेश अग्रहरी ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने हुनर से ख़ुद को ऐसे स्थापित करें कि जहाँ आप जायें दुनिया पलकें बिछाए दोनों हाथों को खोलकर आपका स्वागत करे। जो आप हासिल करते हैं वो सिर्फ़ आपका ही रिज़ल्ट नहीं होता, अपितु आपसे जुड़े उन सारे लोगों का होता है जिन्होंने आपको सवारने के लिए कार्य किया है। आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन आपसे जुड़े हर इंसान को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विदाई में सबके मन को मोहा तो वहीं दूसरी सभी लोग भावुक हो गये।बच्चों का विद्यालय के प्रति भाव, और विद्यालय से जाने का दर्द उनके उद्गार उद्बोधनों में दिख जा रहा था।विशिष्ट अतिथि दीपानिता चक्रवर्ती व डा एन पी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे आने वाली परीक्षा में सफलता पाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल अविनाश मिश्रा, विनोद यादव, चंदन पांडेय, चंद्रेश पांडेय, राहुल सैनी, शबाना अथहर, वीना अग्रहरि, लक्ष्मी पांडेय, आशा यादव, प्रियंका पांडेय आलोक, रवि, सत्येंद्र शर्मा, राजीव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने किया। संचालन मानसी श्रीवास्तव तनिष्का सूर्यांश नंदन अंकित वैशाली ने किया।




