सकलडीहा के किसन डीजे रोउ लाइट पर सवार होकर जा रहे थे मजदूर सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सवार को बचाने में हुई हादसा
सकलडीहा सीएचसी पर घटना को लेकर जांच पड़ताल करते हुए कोतवाली पुलिस
सकलडीहा। कस्बा स्थित टिमिलपुर गांव से बुधवार की शाम सात बजे करीब किसन डीजे और रोड लाइट नईबाजार एक गांव में शादी के लिये मजदूरों को लेकर जा रहा था। भोजापुर रेलवे क्रासिंग पार कर चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग होकर जा रहा था। इसी बीच सामने से रेलवे स्टेशन मार्ग से तेज रफ्तार में आ रही बाइक को बचाने में रथ अनियंत्रित होकर पलट गया। रथ पर सवार 16 वर्षीय एक मजदूर की मौके पर मौत होगयी। आनन फानन में रथ पर सवार मजदूर सकलडीहा सीएचसी लेकर आये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी है।
नईकोट निवासी बृजेश कुमार के तीन पुत्र प्रीतम, गौतम और संगम है। बृजेश कुमार मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। बृजेश के तीन पुत्र भी मजदूरी करके पिता का सहयोग करते है। 16 वर्षीय संगम कक्षा आठ का नईकोट में पढ़ता था। पार्ट टाइम में रोड लाइट सहित अन्य मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार को शाम किसन डीजे और रोड लाइट रथ पर रोड लाइट ढ़ोने के लिये अन्य मजदूरों के साथ जा रहा था। चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व भोजापुर कालेश्वर मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गयी। रथ पर बैठे आधा दर्जन से अधिक मजदूर रथ के साथ पलट गये। जिसमें संगम रथ के नीचे आ जाने से मौके पर मौत होगयी। मजदूरों ने आनन फानन में सकलडीहा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मां निर्मला देवी पिता बृजेश कुमार सहित भाईयों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि रथ के पलट जाने से एक मजदूर की मौत होगयी है। शव को पीएम के लिये भेजा जा रहा है।

