जोड़े नाग नागिन से बाल बाल बचे पति पत्नी
नाग नागिन को निकालता सपेरा
सकलडीहा । कस्बा के टिमिलपुर मुख्यमार्ग पर स्थित व्यापारी राकेश जायसवाल उर्फ पप्पू पुत्र अमरनाथ जायसवाल जो विगत कुछ वर्षों से एक किराए के मकान में रहकर परचून की दुकान चलाता है ।वही साथ मे व्यापारी का परिवार भी रहता हैं जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम व्यापारी राकेश अपने दुकान का कुछ सामान लेने के लिए अपने कक्ष में गया और समान हटाया तो देख की जोड़े काला नाग और नागिन वहाँ मौजूद है वही व्यापारी भाग कर सोर मचाते हुए अपनी पत्नी को लेकर बाहर आया और थोड़ी देर में अगल बगल के व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा हो गई वही इसकी सूचना रानेपुर के सपेरा को दिया गया सपेरे ने मौके पर पहुचकर काफी मश्क्कत के बाद दोनों जोड़े सर्पो को घर से बाहर निकाला तब जाकर लोगो ने राहत की सास लिया।इस मौके पर बबलू जायसवाल,बिहारी सोनकर,गोविंद,धर्मेंद्र ,शंकर जायसवाल,मुलचंद्र जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
