प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने निधन पर जताया शोक
सकलडीहा। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष डा.संजय यादव के नेतृत्व में गुरूवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सोनभद्र के मधोपुर में तैनात गाजीपुर के हरपुर निवासी डा.रामनरायण सिंह यादव का गुरूवार को सुबह निधन पर पीएमएस संघ चंदौली के चिकित्सकों में शोक व्याप्त है। डा.रामनरायण सिंह यादव पूर्व में धानापुर,नौगढ़ और चहनिया में कार्यरत रहे। उनके निधन पर जिलाध्यक्ष संजय यादव,सचिव डा.देवेश कुमार पांडेय,उपाध्यक्ष डा.रविकांत, डा.संजय कुमार,डा.महिमानाथ,डा.श्वेता गौतम सहित अन्य चिकित्सों ने शोक संवेदना जताया।
