जंयती
सकलडीहा पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरूवार को महात्मा गांधी की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। माल्यार्पण के बाद प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया l इस अवसर पर महाविद्यालय में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भी किया गया । इस वेबीनार में महात्मा गांधी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता विचारों पर विस्तार से चर्चा किया गया ।
प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गांधी युगो युगों तक प्रासंगिक रहेंगे और उनके स्वदेशी का विचार भारत को आत्मनिर्भरता की तरफ ले जाएगा। ,उनके विचारों पर चलकर ही भारत आने वाले समय में दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सकेगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार सिंह अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र ने कहा कि जब तक यह धरती रहेगी तब तक गांधी के विचारों की प्रासंगिकता रहेगी। सत्य अहिंसा और सत्याग्रह यह तीन मंत्र हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। इसको कभी समाप्त नहीं किया जा सकता। वही विशिष्ठ अतिथि शाहिद हिरा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ध्रुव भूषण सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन मूल्य हमेशा प्रासंगिक रहेगा । उनके जीवन मूल्य को अपना के ही यह दुनिया आगे बढ़ सकती है। वही राजनीतिक विभाग के प्रभारी प्रोफेसर शमीम राईन ने कहा स्वदेशी अपनाकर ही हम अमेरिका द्वारा लगाये गया टैरिफ का मुकाबला कर सकते हैं और भारत को आत्मनिर्भर बन सकते हैं और दुनिया को एकल ध्रुवीय से बहुधुव्रीय में बदला जा सकता है। वेबीनार के अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम का संयोजक समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रोफेसर दयाशंकर यादव ने किया। इस इस वेबीनार में मुख्य रूप से प्रो विजेंद्र सिंह ,डा अजय कुमार सिंह यादव ,डॉक्टर श्यामलाल यादव,अजय कुमार यादव आदि रहे।
