कोतवाली में एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी प्रधान सहित अन्य लोगों के साथ बैठक करते हुए
सकलडीहा। दिवाली और डाला छठ महापर्व को लेकर गुरूवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने प्रधान और व्यापारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान दिवाली से पूर्व कस्बा और घाटों की साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर बैरियर लगाये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही व्यापारियों को बगैर अनुमति पटाखा दुकानें न लगाये जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर लोगों को स्वदेशी की खरीदारी पर जोर दिया।
दिवाली पर कस्बा और शहरों में खरीदारों की भीड़ लगने लगा है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सुरक्षा में जुटी हुई है। डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने व्यापारियों और प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। इस दौरान व्यापारियों को दिवाली पर बगैर अनुमति पटाखा दुकाने न खोले जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी पर जोर दिया। साथ ही मिठाई दुकानदारों को बगैर मिलावट खाद्य सामाग्री का उपयोग करने का चेतावनी दिया। साथ ही प्रधानों को ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर घाटों की साफ सफाई और पानी के अंदन बैरियर लगाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हाल में दिवाली से लेकर डाला छठ महापर्व तक घाटों की साफ सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। अंत में राजस्व कर्मियों और कोतवाली पुलिस के साथ बीट के सिपाहियों को लगातार सुरक्षा के बाबत पल पल की जानकारी देखने को बताया। इस मौके पर कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय,विजय राज,प्रधान भाईराम,जयप्रकाश,अमित सिंह,अमरनाथ खरवार,सुभाष बिंद,अशोक कुमार,राजेश सेठ,शिवमिलन तिवारी,विजय चौहान,सुरेन्द्र यादव,संतोष यादव सहित अन्य प्रधान और व्यापारी मौजूद रहे।
