दृष्टि बाधित बच्चों के बीच भाव विभोर हुए डिप्टी कलेक्टर कुंदन राज कपूर
सेवा एवं सहयोग से परमात्मा होते हैं प्रसन्न :कुंदन राज कपूर
सकलडीहा। खड़ेहरा स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र के सभागार में गुरुवार को दृष्टिबाधित बच्चों संग डिप्टी कलेक्टर कुंदर राज कपूर ने दीपावली मनाई
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । दृष्टि बाधित बच्चों के कार्यक्रम को देखकर डिप्टी कलेक्टर कुंदन राज कपूर पूरी तरह से भाव विभोर दिखाई दिए वहीं डिप्टी कलेक्टर कुन्दन राज कपूर ने दृष्टि बाधित बच्चों के बीच मिष्ठान सहित उपहार वितरण किया डिप्टी कलेक्टर के हाथों उपहार पाकर दृष्टि बाधित बच्चे खुशी से उछल पड़े उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को गले लगाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर कुंदन राज कपूर ने कहा कि असहाय, पीड़ितों एवं विशिष्ट बच्चों की सेवा परमात्मा की सबसे बड़ी सेवा है हम सभी अपने भौतिकता की दुनिया में उलझे रहते हैं ऐसे में हम सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने आसपास एवं एक दूसरे का सहयोग करते हुए छोटी-छोटी खुशियां एक दूसरे से साझा कर सकते हैं विद्यालय की तरफ से दृष्टिबाधित बच्चों के बीच दीपावली की खुशियां मानने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस मौके पर संस्था निदेशक प्रेमचंद, प्रधानाचार्या रेखा सिस्टर, जया , संस्था कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
