सकलडीहा।चंदौली से सकलडीहा तक फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। कार्यदायी संस्था की अनदेखी के कारण भोजापुर से लेकर सकलडीहा सधन तिराहे तक सड़क पर सुबह से शाम तक सड़क पर धूल उड़ रहा है। जिसे लेकर व्यापारी से लेकर आवागमन करने वाले राहगीर परेशान है। व्यापारियों ने सड़क पर पानी का छिड़काव करने की मांग उठाया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चंदौली से सैदपुर फोरलेन सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से भोजापुर से लेकर सकलडीहा सधन तिराहे तक जगह जगह सड़क के किनारे और वनवे पर मिट्टी गिट्टी गिराकर कार्य किया जा रहा है। निर्मित सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से कपड़ा व्यवसाई से लेकर मीठा,सब्जी, दुकानदार सहित छोटे बड़े सैकडों दुकानदार दुकानों में धूल जाने से परेशान है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्यदायी संस्था अनजान बना हुआ है। टिमिलपुर से लेकर नागेपुर तक निर्माण कार्य बंद होने से दुकानदारों को समस्या हो रही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, सूरज सिंह,राकेश मोदनवाल, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र यादव,गोबिंद सोनकर,चिंटू गुप्ता,हरिहर चौरसिया,रामविलास चौरसिया,सुनील चौरसिया सहित व्यापारियों ने जिला प्रशासन और कार्यदायी संस्था से सड़क पर पानी का छिड़काव और निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग किया है।


