कोतवाली में सकलडीहा कस्बा के ग्रामीण कुंआ सुंदरीकरण को लेकर पत्रक देते
सकलडीहा। ग्राम सभा की ओर से निष्प्रयोजन पड़ी कुंआ और अवैध रूप से कब्जा हुई कुंआ का सुंदरीकरण कार्य शुरू कराया गया है। इस क्रम में थाना गली में कुंआ का सुंदरीकरण के लिये ग्रामीणों के बीच प्रस्ताव रखा। लेकिन भू स्वामी की ओर से स्वंय से सुंदरीकरण और सुरक्षा रखने की बात कही। लेकिन मुहल्ला वासियों ने कोतवाली में पहुंचकर शिकायत किया। कुंआ की सुंदरीकरण कराये जाने की मांग किया। कोतवाली पुलिस ने राजस्व विभाग के माध्यम से जांच कराये जाने का आश्वासन दिया।
सकलडीहा कस्बा में जगह जगह पूर्व में कई जगह कुंआ बना हुआ है। जिसमें से कई कुंआ कूड़ा करकट से पटा पड़ा निष्प्रयोजन है। वही कुछ कुंआ पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन बनाया गया है। ग्राम सभा की ओर से निष्प्रयोजन पड़ी कुंआ और अवैध रूप से पाटी गयी कुंआ की सुंदरीकरण के लिये पहल शुरू किया गया है। इसके लिये ग्रग्राम सभा से भारी भरकर धन खर्च किया जा रहा है। इस क्रम में कोतवाली गली में एक कुंआ की सुंदरीकरण कराये जाने का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ओर से प्रस्ताव रखा। जिसकी जानकारी होने पर भू स्वामी ने स्वंय के खर्च कर कुंआ की सुंदरीकरण और सुरक्षा व्यवस्था बनाये जाने की बात कही। लेकिन ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से कुंआ का इस्तेमाल करने व सुंदरीकरण को लेकर कोतवाली में पहुंचकर पत्रक सौपा। इस बाबत कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय ने बताया कि मामला राजस्व का है। जिसकी जांच कराया जायेगा। इस मौके पर विजय जायसवाल,संजय,आकाश,नरेन्द्र जायसवाल,अजीत सहित अन्य रहे।
