पुलिस की सूचना पर साथ जा रहे गांव के लोगों ने मृतक का किया शिनाख्त
बिहार के आरा जिला के चौरी गांव निवासी पांच लोग कुम्भ नहाने गये हुए थे
सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन पास गुरुवार की सुबह करीब सात बजे कुम्भ स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक 60 वर्षीय बर्जुग की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतक बुर्जुग गांव के पांच लोगों के साथ कुम्भ में स्नान कर घर वापस लौट रहा था।
बिहार के आरा जिला के डिलिया थाना के चौरी गांव निवासी 60 वर्षीय मेघनाथ यादव अपने गांव के देव मौर्या, रमेश मौर्या,चन्द्रावती देवी और ज्योति देवी के साथ बीते सोमवार को घर से कुम्भ नहाने प्रयाग राज गये थे। गुरूवार को सुबह को सुबह कुचमन स्टेशन पर गाड़ी रूकने पर लघुशंका के लिये बुर्जुग उतर गया था। इसी दौरान गाड़ी खुल गयी। वही गांव के लोग दूसरे बोगी में बैठे हुए थे। पता नही चल पाया। बुर्जुग किसी टे्रन से जा रहा था। तुलसी आश्रम स्टेशन से पहले टे्रन से गिर जाने से उसकी मौत होगयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बर्जुग के पाकिट में रखे कागज पर लिखे फोन नंबर से साथ के लोगों केा सूचना देकर बुलाया। गांव के लोगों के शिनाख्त करने पर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस पीएम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि कुम्भ से लौटते समय बुर्जुग टे्रन से गिर गया था। शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है।
