सकलडीहा।महाशिवरात्री के दूसरे दिन चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर और संत डगरियाय सरकार के आश्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ा रहा। वही मेला में खरीदारों की भीड़ भरा रहा। सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस पूरे दिन डटी रही।
महाशिवरात्रि के अवसर पर चतुर्भुजपुर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। इसके साथ ही शिवभक्त मंदिर और डंगरिया सरकार के आश्रम मे मत्था टेकते है। चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है। यही कारण है कि जनपद सहित आसपास के जिले और बिहार प्रान्त से बड़ी संख्या में लोग यहा टे्रन और निजी वाहन से जलाभिषेक के लिए पहुचते है। दूसरे दिन भी मंदिर और मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था। इस दौरान मेला के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकी भी आयोजकों की ओर से निकाला गया था। इस मौके पर केातवाल हरिनारायण पटेल,दरोगा राणा यादव,देव चौबे सहित अन्य पुलिस कर्मी और प्रधान मौजूद रहे।




