सकलडीहा। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तहसील इकाई सकलडीहा की महिला संगठन ने शनिवार को पैदल मार्च निकाला। यह मार्च सकलडीहा सघन क्षेत्र तिराहे से पूरे बाजार हुए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर तिराहे पर सभा का आयोजन किया ।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की जिला उपाध्यक्ष कामरेड श्याम देई ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है । बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली योगी सरकार में सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्रा के साथ दुर्व्यहार हुआ। लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। मनरेगा कानून महिलाओं को गांव में काम दे पाने में विफल साबित हो रहा है । स्कीम वर्कर के रूप में काम कर रही महिलाएं आशा आंगनबाड़ी रसोईया माता राज्य कर्मचारी का दर्जा हासिल करने की लड़ाई लड़ रही है । लेकिन सरकार महिलाओं का दमन कर 6 महीने से वेतन नहीं दे पा रही है। मोदी सरकार ने फ्री गैस कनेक्शन के नाम पर महिलाओं का वोट हासिल किया । परंतु बेतहासा गैस वृद्धि में सिलेंडर महिलाओं से छीन लिया । इस मौके पर कामरेड गुड्डी चौहान, गायत्री देवी मुन्नीलाल, तूफानी गोंड,हरिशंकर विश्वकर्मा,शशिकांत सिंह,रमेश राम, सारनाथ राय, चंपा देवी, बसंती देवी, दुलारी देवी, मानकुवर देवी सहित अन्य मौजूद रहे।
