गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर बनी पुलिया 3 वर्षों से क्षतिग्रस्त,
20 गांवो के लोगों का आवागमन बंद जिम्मेदार अनजान
गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर टूटी पुलिया
सकलडीहा ।क्षेत्र के गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर बनी पुलिया विगत 3 वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इसपर चलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। इसके क्षतिग्रस्त होने से करीब 20 गांवो का आवागमन बंद है। ग्रामीणो का कहना है कि कईबार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाई गई। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर लेहरा-मनिहरा ड्रेन है। इस ड्रेन पर बनी पुलिया 3 सालों से क्षतिग्रस्त है। पुलिया का स्लैब पूरी तरह धस चुका है। सुरक्षा दीवार जर्जर है। इस मार्ग से गुजरने वाले साइकिल सवार और बाइक सवार आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणो का आरोप है कि 3 वर्षों से इस रास्ते पर आवागमन बंद है। ग्रामीणो का कहना है कि अमिलाई,काधी,डेढावल,ओरवा,मोहनपुरवा सहित 20 गांवो के लोगों को 6 से 7 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणो का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द पुलिया का निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस संबंध में एसडीओ बंधी प्रखंड का कहना है कि अप्रैल लास्ट तक पुलिया का निर्माण करा दिया जाएगा।
गोहदा-पण्डुकपुर मार्ग पर लेहरा-मनिहरा ड्रेन है। इस ड्रेन पर बनी पुलिया 3 सालों से क्षतिग्रस्त है। पुलिया का स्लैब पूरी तरह धस चुका है। सुरक्षा दीवार जर्जर है। इस मार्ग से गुजरने वाले साइकिल सवार और बाइक सवार आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणो का आरोप है कि 3 वर्षों से इस रास्ते पर आवागमन बंद है। ग्रामीणो का कहना है कि अमिलाई,काधी,डेढावल,ओरवा,मोहनपु
