मृतक किसान श्यामा यादव
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बुर्जुग किसान की मौत हो गईं। किसान अपना खेत घूमकर घर आ रहा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वही किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। नोनार (तुलसी आश्रम) गांव निवासी 68 वर्षीयी श्यामा यादव गुरुवार को अपने खेत मे लगाए गए फसल को देखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह तुलसी आश्रम रेलवे क्रासिंग के पास पहुचे। तो दोनों पटरियों पर ट्रेन आ रही थी। एक पटरी की ट्रेन को वह देखकर निकल गए। वही दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन के चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक श्यामा यादव के दो पुत्र सत्यप्रकाश, ओमप्रकाश और तीन पुत्रियां हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बेला देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।
