जनमानस की सेवा और संतुष्टि ही चिकित्सकी सेवा का धर्म:
सकलडीहा सीएचसी पर सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट शेषनाथ यादव को सम्मानित करते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को चीफ फार्मासिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रशासन की ओर से अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह और मालाफूल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर चिकित्सकी सेवा धर्म पर विस्तार से वक्ताओं ने विचार प्रकट किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्स डा.संजय यादव ने कहा कि जनमानस की सेवा और संतुष्टि ही चिकित्सकी सेवा धर्म है। यह तभी संभव है जब हम अनुशासित होकर अपने कर्म का निष्ठापूर्वक आत्मसात करेंगे। वही सीएचसी अधीक्षक डा.बीके प्रसाद ने कहा किसेवानिवृत्त होना सरकारी नौकरी में एक प्रक्रिया है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले सदैव सम्मानित होते है। इसके पूर्व सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट शेषनाथ सिंह यादव को चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों ने अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह और मालाफूल व भागवत गीता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.बीके प्रसाद,डा.आशुतोष गुप्ता,डा.संजीव जायसवाल,एचईओ रजनीकांत राय,उपेन्द्र,शाहिद आलम अंसारी,छितिज सिंह,शिवेंद्र सिंह,शुशील, रामजी यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।
